भारतीय किसान यूनियन भानु की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत हुई
खबर हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत के ब्लॉक ललौरी खेड़ा दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर ललौरी खेड़ा मेंसंपन्न हुआ पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा ब्लॉक ललोरीखेरा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है गरीब पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है रिश्वतखोरी के कारण गरीब जनता परेशान है ब्लॉक के चक्कर काटते काटते परेशान है खंड विकास अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है,पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ने कहा ब्लॉक ललोरीखेरा की जनता आवारा पशुओं के आतंक के कारण परेशान है किसानो की फसलों को आवारा पशु पल भर में नष्ट कर देते हैं किसान परेशान है पंचायत को संबोधित करते हुए ग्राम अध्यक्ष सैजाना ने कहा गौशाला प्रबंधन और खंड विकास अधिकारी मिलकर गोलमाल कर रहे हैं, जो भी आवारा पशु गौशालाओं में पकड़े जाते हैं उनकी दशा दयनीय है उन्हें चारा दाने की व्यवस्था भरपूर नहीं होती है पशु भूखसे मर जाते हैं मरे हुए पशुओं को ट्रेक्टर से खींच कर डाला जाता है उनके मांस और हड्डियों को कुत्ता सियार आदि खाते हैं पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश कुमार पासवान ने कहाकि पूर्व मे दिए ज्ञापन मांग पत्रों पर खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो चुकी,पंचायत को संबोधित करते हुए डालचंद मौर्य जिला सचिव ने कहा के ललौरी खेड़ा ब्लॉक में ग्राम डांडिया भिसोड़ी में पात्र परिवारों को आवास की सर्वे करा कर मूल्यांकन कराकर उन्हें सूची में डाला जाए नई आवास सूची में पात्र परिवारों को प्रमुखता के आधार पर आवास मुहई कराए जाएं,पंचायत को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष रोहन सिंह पासवान ने कहा के विकासखंड ललोरीखेरा में खंड विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते गरीब जनता को लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्राम प्रधान ग्राम सचिव सहित विकास विभाग मिलकर योजनाओं का बंदर बाट कर रहा है यह गलत है जनता के साथ भोली भाली जनता के साथ धोखा हो रहा है गन्ना पेराई 2025सत्र चलते हुए महीना बीत गए हैं लेकिन अभी तक गन्ने का मूल निर्धारित नहीं हुआ है उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी अभी तक किस को गन्ना किसान के साथ धोखा हो रहा है पंचायत में उपस्थित बेणीराम मौर्य मदन लाल शर्मा अमरसिंह वर्मा विद्या राम गंगवार सोहनलाल हर प्रसाद हरिप्रसाद ओंकार रामकली रामवती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पंचायत में उपस्थित रहे