पीलीभीत एनकाउंटर मे यूपी और पंजाब पुलिस के हथियार सील
*मुठभेड़ में शामिल जवानों के बयान दर्ज, जांच के लिए भेजें जाएंगे हथियार
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस /बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत ।
पीलीभीत: आतंकियों से मुठभेड़ में शामिल स्थानीय और पंजाब पुलिस टीम के हथियारों को कब्जे में लेकर सील कर गए हैं। आतंकियों से बरामद हथियारों के साथ मुठभेड़ टीम के भी हथियार परीक्षण को लैब भेजे जाएंगे। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर दो एक-47 और दो विदेशी पिस्टल का उपयोग किया था।मामले की विवेचना बीसलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला कर रहे हैं। जिन्होंने मुठभेड़ में शामिल यूपी पुलिस एवं पंजाब पुलिस के जवानों के बयान दर्ज किए हैंऔर मुठभेड़ में इस्तेमाल हुए हथियारों को सील कर जांच के लिए भेज दिया है।पंजाब पुलिस की सूचना पर 23 दिसंबर को पीलीभीत पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को पुलिस ने मारा गिराया था। मारे गए आतंकियों की पहचान पंजाब के जश्नप्रीत सिंह गुरविंदर सिंह और वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई थी। मुठभेड़ के दौरान पीलीभीत पुलिस ने 8 हथियारों का इस्तेमाल किया था जबकि पंजाब पुलिस ने दो एक के 47 और एक पिस्टल का उपयोग किया था।
गुरदासपुर की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हेड ग्रेनेड से हमला करने वाले एनकाउंटर में मारे गए थाना कलानौर क्षेत्र निवासी आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह व जसनप्रीत से दो एके 47, दो ग्लाक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों से मिले ग्लाक पिस्टल आस्ट्रिया (विदेश) निर्मित है। बरामद हथियारों को परीक्षण के लिए लखनऊ और मुरादाबाद एसएफएल लैब भेजा जाना है। इसको लेकर कई दिनों से कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। आतंकियों से बरामद हथियार परीक्षण के लिए जाने हैं लेकिन पुलिस मुठभेड़ में शामिल पंजाब और स्थानीय पुलिस के भी हथियारों का परीक्षण होगा।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित पूरनपुर कोतवाली, माधोटांडा थाना पुलिस, एसओजी सहित दस लोग टीम में शामिल थे। इसके अलावा पंजाब के तीन पुलिस कर्मी भी ऑपरेशन में शामिल हैं। पंजाब पुलिसकर्मियों की दो एके 47, एक पिस्टल और मुठभेड़ में शामिल स्थानीय पुलिसकर्मियों व मारे गए आतंकवादियों से बरामद 15 हथियार, कारतूस को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
आतंकियों से मुठभेड़ के बाद उनके लोकल कनेक्शन तलाशने को खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए भी कई दिनों से जानकारी जुटा रही है। नेपाल बार्डर से लेकर क्षेत्र में कई जगह संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है।