सपा नेताओं के खिलाफ अपमान जनक व्यवहार करने वाले होंगे दण्डित : दिनेश सिंह
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में अधिवक्ता सभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशो का पालन करते हुए पी डी ए कार्यक्रम आयोजित करके ग्रामीण की पांचों विधान सभा क्षेत्र में अधिवक्ताओं को जोड़ने का कार्य करेंगे और यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष, पार्टी के विधायक या अन्य सपा नेताओं के विरुद्ध अपमान जनक व्यवहार करेगा उसके विरुद्ध अधिवक्ता सभा मुकदमे लिखाकर न्यायालय द्वारा दंडित कराए जाने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश यादव, राजेश सरस, डॉ प्रभा यादव, आर एस, राघवेन्द्र सिंह, अश्वनी दिवाकर, सुमित गुप्ता, चन्द्र कांत चौहान, शैलेन्द्र पाल विजय दिवाकर पुण्य प्रताप शुक्ला आदि भारी संख्या में अधिवक्ता लोग मौजूद रहे।
|