सच्चे दोस्त फाउंडेशन संस्था द्वारा लगाया गया मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,जांच शिविर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सच्चे दोस्त फाउंडेशन संस्था के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में एक बृहद निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन भारत माता स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके मुख्य अतिथि महेश त्रिवेदी विधायक, स्वनिल वरुण जित्ला पंचायत अध्यक्ष, डॉ शरद वाजपेयी के द्वारा किया गया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक पं अनुराग बाजपेयी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में एलकार्डियोलॉजी कानपुर के डॉक्टर्स एवं टेक्निकल स्टाफ द्वारा हृदय रोग की जांच की गई, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेयी एवं कनिका हॉस्पिटल के द्वारा नेत्र परीक्षण नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ विकास यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशंसा यादव जाशवी हॉस्पिटल, एवं हाँ वेदिका पांडेय आहूजा नर्सिंग होम, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ समर्थ बोहरा, जनरल फिजिशियन डॉ संदीप दुबे हॉ एल के विपाठी, डॉ पी के मिया, डेंटिस्ट डॉ कपिन पालीवाल, डॉ अलका मानव, मनोचिकित्सक डॉ शालिनी जैन, नव जीवन प्रसार नशामुक्ति केंद्र के डॉ दिनेश शुक्ला एवं डॉ आशीष मिश्रा (कल्याणम), फिजियोमेरेपी के श्री भगवानदास, मंगलकामना वायग्नोस्टिक्स एवं पैमकाइंड पैथोलॉजी के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांचे कि गई। अतिथियों एवं डॉक्टर्स एवं मेडिकल स्टाफ का सम्मान अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर संरक्षक पं सत्येंद्र द्विवेदी एवं अध्यक्ष पं शरद मिश्र ने किया। स्वागत अभिलाष पालीवाल, आशीष कुमार दीक्षित, आशीष सिंह, आशीष वाजपेयी, निमिष त्रिपाठी, हरिओम पांडेय, नितिन पालीवाल, आशीष मिश्रा ने किया। एवं आभार प्रकट पं अनुराग वाजपेयी ने किया।मुख्य रूप से अरविंद चौहान (एड), विकास मिश्रा, अभिषेक सचान, विशाल आर्य, विमलेश शुक्ला, ऋषभ गुप्ता, आकाश कुशवाहा, अवधेल सिंह, चेतन मेरा, शैलेन्द्र गुप्ता, श्यामू दीक्षित, आनंद शुक्ल, मनोज शुक्न, प्रशांत राही, राकेश सिंह कुशवाहा, चंद्रभान मिश्रा आदि रहे।
|