ऑन लाइन बिक्री का व्यापारियों ने किया विरोध
U- व्यापार में आर रही अड़चनों पर राष्ट्रीय संस्था करेगी हल्ला बोल प्रदर्शन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिठूर में आर्गेनाइजेश ऑफ केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न हुई। कार्यकारिणी बैठक में पूरे यूपी के साथ ही गुजरात, मुंबई, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से दवा व्यापारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
बैठक में दवा व्यापारियों को व्यापार में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। ऑन लाइन दवा कारोबार की वजह से आने वाली समस्याओं को लेकर विस्तार से रणनीति तैयार की गई। इसके साथ ही दवा व्यापारियों के छोटे-छोटे संगठनों को एक जुटकर होकर इस समस्या से मिलकर लड़ने की अपील की गई। संगठन में अच्छा काम करने वाले व्यापारियों को सम्मानित भी किया गया। ऑल इंडिया आर्गेनाइजेश ऑफ केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस सिंदे ने कहा कि आर्गेनाइजेश ऑफ केमिस्ट एंव ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश (ओसीडीयूपी) के 5 साल पूरे हो गए हैं। ये पहली कार्यकारिणी की बैठक हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी पहली समस्या ऑन लाइन सेल मेडिसिन है। इसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। हमारी संस्था 2018 से ऑन लाइन मेडिसिन का विरोध कर रही है। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की, जिसका हमने विरोध किया। दिल्ली हाईकोर्ट में हमारी नोटिफिकेशन स्टे होकर पड़ी है। उन्होंने कहा कि जब तक एडवांस टेक्नोलॉजी इंडिया में नहीं आती है, तब तक ऑन ऑनलाइन सेल मंजूर नहीं है। हमने देखा है कि 140 के ऊपर वेबसाइट इलीगल सेल मेडिसिन कर रही हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। स्वीगी जैसे कंपनी जो लोगों को सही भोजन नहीं दे सके, वो कंपनी रेलवे में दवाएं दे रही है।