आवेदकों व वाहन चालकों समेत 462 लोगो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन मे नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सीय कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में कार्यालय आये समस्त अवेदको के साथ चलको / परिचालक एवं अन्य आम जनमानस का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। कैम्प में लगभग 175 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। आयोजित स्वस्थ्य शिविर में लगभग 265 बी.पी. के, 275 सुगर के अर्थात कुल 462 लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 25 लोगों की नेत्र दृष्टि कमजोर पाई गई एवम 25 से 30 लोगों में सुगर व बी. पी. की समस्या पाई गई। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के नियमोें के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में अम्बुज, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर नगर, अजीत सिंह, संभागीय निरीक्षक (प्रविधिक)एवं अन्य अधिकारियों ने भी आये हुए आवेदकों एवम वाहन चालकों को पम्पलेट देकर उन्हें यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
|