जिला गन्नाअधिकारी ने किया निरिक्षण l
खबर हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस/बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
जनपद पीलीभीत से जिला गाना अधिकारी पीलीभीत द्वारा एल, एच , चीनी मिल के क्रय केंद्र घूँघचिहाई के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह क्रय केंद्र 10-11-2024 से संचालित है l अब तक 63500 कुं गन्ना खरीद की जा चुकी है l क्रय केंद्र पर सातवें पक्ष की पर्चियों पर तौल की जा रही है l किसानो द्वारा बताया गया कि उनका पेड़ी गन्ना समाप्त हो गया है अब उन्हें पौधे गन्ने की पर्ची जारी की जाये l इस पर जिला गन्ना अधिकारी ने जल्दी ही समाधान की बात कही क्रय केंद्र पर अलाव जल रहा था l किसानो के बैठने के लिए कुर्सी एवं तख़्त उपलब्ध थे l क्रय केंद्र पर मानक बाँट उपलब्ध थे, पेयजल हेतु नल लगा था l सभी विभागीय अधिकारियो के मोबाइल नंबर की सूची भी लगी थी l जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी गन्ना किसानो को सट्टा नीति के अनुसार किसानो डिजिटल गन्ना पर्ची मिल रही है l वर्तमान मे जनपद की सभी चारो चीनी मिले गन्ना पेराई का कार्य कर रही है l प्रतिदिन दो लाख कुं से अधिक गन्ना खरीद की जा रही है l प्रतिदिन लगभग पांच हजार गन्ना किसान चीनी मिलो मे गन्ना ला रहे है l किसानो को जारी पर्ची पर 72 घंटे के अंदर तौल कराना होता है l यस. यम. यस. गन्ना पर्ची सीधे किसानो के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है l जिससे किसानो को बिना समय लगे पर्ची मिल जाती है l पर्ची मिलने के पश्चात किसान अपना गन्ना चीनीमिल गेट या फिर गन्ना क्रय केंद्र पर तौल हेतु ले जाते है l क्रय केंद्र पर गन्ना तौल के बाद किसान को तौल पर्ची दे दी जाती है जिस पर उनके गन्ने का बजन एवं गन्ना मूल्य अंकित होता है l गन्ना तौल करने के बाद तौल के आंकड़े विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिये जाते है l
इस अवसर पर रामभद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, प्रदीप अग्निहोत्री सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पीलीभीत, गन्ना किसान सौरभ मिश्रा, अनिल कुमार, अरविन्द, रामकुमार विपिन कुमार व अन्य लोग उपस्थिति रहे l