गन्ना बुवाई जागरूकता मिशन की हुई शुरुआत
खबर हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस /बुद्ध सेन श्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
जनपद पीलीभीत के गन्ना विकास विभाग द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुबाई जागरूकता मिशन की शुरुआत की गई इस अवसर पर गन्ना विभाग एवं चीन मिल कार्मिकों द्वारा प्रचार वाहनो के माध्यम से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बुवाई की विभिन्न विधियों, उन्नतशील गन्ना किस्मों, पोषक तत्व प्रबंधन, पौध रक्षा, जल प्रबंधन, खर पतवार प्रबंधन एवं पोस्ट हार्वेस्टिंग प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाएगी। रैली को एल एच चीनी मिल के कैंप से जनपद के प्रगतिशील किसान हरिओम गंगवार एवं प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली एल एच चीनी मिल के सुरक्षित एवं अभ्यर्पित गांवों में जाकर गन्ना खेती की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी देगी। एल एच चीनी मिल को लगभग 01 लाख किसान विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ना आपूर्ति करते हैं। अब तक इस चीनी मिल द्वारा 82 लाख कुंतल गन्ना खरीद की जा चुकी है। इस चीनी मिल के अंतर्गत लगभग 45 हजार हे. गन्ना क्षेत्रफल आता है, जिसमें लगभग 10 हजार हे. गन्ना बुवाई शरदकाल में तथा शेष बुवाई बसंतकाल एवं गेहूं की कटाई के उपरांत की जाती है। गोष्ठी को रवाना करते हुए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा सभी गन्ना पर्यवेक्षक को निर्देश दिए गए की वसंतकालीन गन्ना बुवाई की जानकारी सभी कृषकों तक पहुंचाएं। इसके साथ ही किसानों को कृषि निवेश एवं बीज की उपलब्धता के बारे में बताएं। जनपद में पर्याप्त मात्रा में नवीनतम गन्ना प्रजातियों का गन्ना बीज उपलब्ध है। सभी गन्ना विकास समितियो पर पर्याप्त मात्रा में कृषि निवेश उपलब्ध ही। रैली को संबोधित करते हुए के बी शर्मा, महा प्रबंधक, चीनी मिल पीलीभीत द्वारा बताया गया कि बसंतकालीन गन्ना बुवाई को प्रोत्साहन देने हेतु मिल प्रबंधन द्वारा बीज वितरण पर 20 रुपए प्रति कुंतल प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जो किसान बेसिक कोटा से 50 कुंतल या इससे अधिक गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति करते है तो उन्हें प्रति 50 कुंतल गन्ना आपूर्ति पर दो बोरी पोटास प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। रामभद्र द्विवेदी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आज की जागरूकता रैली में 50 से अधिक कर्मचारी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें 4 प्रचार वाहन लगाए गए हैं। जो लगातार 15 दिन क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मझोला, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति, पीलीभीत, सनोज कुमार, उप प्रबंधक चीनी मिल पीलीभीत, संजीव राठी, उप महाप्रबंधक, चीनी मिल पीलीभीत आदि उपस्थित रहे।