मादक पदार्थ बिक्री पर दो पक्ष में फायरिंग और बमबाजी, पुलिस कर रही जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। लाल बंगला इलाके में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग और बमबाजी भी की गई। घटना के दौरान इलाकाई दुकानदारों और ग्राहकों के बीच भगदड़ मच गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। इससे पहले भी काजीखेड़ा और लाल बंगला में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर फायरिंग हो चुकी है।
लाल बंगला के पुरानी सब्जी मंडी सुनार वाली गली के आगे बुधवार की रात को दो पक्षों में विवाद हुआ। दुकानदार अशोक जैन समेत अन्य दुकानदारों ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट के साथ साथ तीन से चार राउंड फायरिंग हुई। साथ ही बम भी चलाये गये। जिससे दुकानदारों समेत ग्राहकों में दहशत फैल गई और बाजार में भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों गुटों में मादक पदार्थ की बिक्री लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर ही काजीखेड़ा में बमबाजी व फायरिंग और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर के पास फायरिंग हो चुकी है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बमबाजी और फायरिंग की बात गलत है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है।
सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। जिसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी। घटना के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाए हैं उनसे वो वीडियो भी जुटाए जा रहे हैं।