कैडेट्स ने रैली निकाल सडक सुरक्षा के लिए किया जागरूक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शहर के चौधरी चंदन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय मकरंद नगर कन्नौज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 में जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई तथा रोड सेफ्टी क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु मानव श्रृंखला एवं रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों को नसरापुर गाँव के निवासियों तथा इंटर कॉलेज के बच्चों को जागरूक किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य ले. (डॉ.) रामनाथ मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सन 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र की 124 में जयंती के अवसर पर यह फैसला लिया गया था कि नेताजी के सम्मान और बलिदान को याद रखने के लिए उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के नाम से जाना जाए तब से लेकर लगातार प्रतिवर्ष 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाक्य को चरितार्थ करने हेतु महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए बच्चों को शपथ भी दिलाई गई।इस कार्यक्रम के दौरान डॉ रामदेव बाजपेई,डॉ आरती वर्मा,डॉ सुदीप शर्मा, प्रो उमेश चन्द्र प्रो उपेंद्र,प्रो उमंग त्रिपाठी, सुशील भारद्वाज, वैभव कुमार,मनोज कुमार,कमलकान्त मिश्र, संतोष कुमार चतुर्वेदी ने शपथ ली।