डॉ० नन्दिनी रस्तोगी को नेशनल अवार्ड से किया सम्मानित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | आई.एम.ए. कानपुर शाखा द्वारा " टेंपल ऑफ सर्विस, सेमिनार हाल आईएमए परेड में "आई.एम.ए. मुख्यालय से आई.एम.ए. कानपुर को प्राप्त विभिन्न पुरस्कारों" के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी, सचिव डॉ. विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. कुणाल सहाय, आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी के सहायक निदेशक डॉ. विकास शुक्ला (2023-2024), डॉ. (स्क्वाड्रन लीडर) सुनीत गुप्ता, प्रशिक्षक सीपीआर और डॉ. प्रदीप टंडन, सीपीआर, आईएमए कानपुर द्वारा संबोधित किया जाएगा आई०एम०ए० कानपुर को के पदाधिकारियों को कहते हुए हर्ष की अनुभूति होती है की विगत वर्ष 2023-24 में आईएमए कानपुर द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किए गए कार्य मुख्यतया जन जागरण कार्यक्रम, मेडिकल कैंप्स, निशुल्क मेडिकल कैंप्स, डॉक्टर के लिए नवीनतम वैज्ञानिक संगोष्टियां, सी पी आर वर्कशाप खेल कूद और डॉक्टर के स्वास्थ्य के प्रति इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स का आयोजन एवं कल्चरल कार्यक्रम इत्यादि । आई एम ए भवन और उसके ऑडिटोरियम को कंप्लीट करने का बीड़ा अध्यक्ष ने उठाया था।आई एम ए कानपुर की वर्तमान अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी को देश के आई एम ए हेडक्वार्टर ने देश भर में आई एम ए के 1800 ब्रांचों और करीब साढ़े चार लाख सदस्यों में आई एम कानपुर की अध्यक्ष डॉ नन्दिनी रस्तोगी को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु बेस्ट आईएमए प्रेसिडेंट ऑफ़ ए लोकल ब्रांच का नेशनल अवार्ड प्रदान किया है। यह अवार्ड हमारे अध्यक्ष के साल भर की कठिन परिश्रम और मेहनत और समाज और डॉक्टर्स के प्रति उनकी कर्मठता का पुरस्कार है। दूसरा पुरस्कार आईएमए कानपुर के सबसे बड़े साइंटिफिक प्रोग्राम यानि वैज्ञानिक संगोष्ठी 2024 के लिए प्रदान किया गया।आईएम ए सीजीपी एक मल्टीस्पेशलिटी वैज्ञानिक कार्यक्रम है जिसमें अलग-अलग विषयों के अलग-अलग मेडिकल विषयों के सर्वश्रेष्ठ वक्ता देश भर से आके कानपुर के डॉक्टर का ज्ञान वर्धन करते हैं।
|