ज्ञान भारती संस्था की शांति वार्ता मीटिंग
बुद्धसेन कश्यप जिला सवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत अमरिया के कैंचू टांडा में ज्ञान भारती संस्था के हेड ऑफिस पर एक शांति वार्ता मीटिंग की गई। जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। मीटिंग में बताया गया कि लोगों को आपसी भाईचारे से रहना चाहिए। लोगों को शांति व्यवस्था रखना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए। इस शांति वार्ता मीटिंग के समय संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर द्रोपती देवी राठौर और सुरेंद्र कुमार राठौर, अनुराग राठौर, नाजिया वी,नूरी निशा,वंशिका, समन नूरी, सोनाक्षी शर्मा,मुस्तफा रजा,साहिल,मोहम्मद फैज, असद, मोहम्मद दानिश,मोहम्मद अरशान,अल्फैज, इल्मा,सानिया,हिना,सोफिया,नौरीन, नितिन कुमार, अमन कुमार, पलक, दीक्षा, हिमांशी शर्मा आदि लोग मौजूद थे
|