कन्नौज सांसद अखिलेश यादव बोले:बजट से ज्यादा जरूरी महाकुंभ की व्यवस्था
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज सीट से सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बजट से ज्यादा महाकुंभ की घटना को जरूरी बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि "बजट आम लोगों को मायूस न करें लेकिन, बजट से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि अभी भी कुंभ में लोग मोबाइल पर तस्वीर लेकर खोया-पाया केंद्र से लेकर जगह-जगह लोग जा रहे हैं और अपनों को ढूंढ रहे हैं. बेटा, मां को ढूंढ रहा है. बेटा, पिता को ढूंढ रहा है.कोई नानी..कोई बहू को ढूंढ रहा है.आप बजट ला रहे हैं तो पहले ये बात साफ करें. सोचिए जिस कुंभ में जानें चली गईं हों.लाशों की गिनती नहीं की गई हो जो खो गए हैं उनके बारे में न बताया जा रहा हो, तो बजट से ज्यादा ये महत्वपूर्ण हैं."