प्रशासन द्वारा बिना नोटिस बुलडोजर चलाये जाने के विरोध में सपाइयों का प्रदर्शन
-मामला कन्नौज जिले के तिर्वा तहसील क्षेत्र के भदौरियनपुर्वा गांव का
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।तिर्वा तहसील प्रशासन पर बिना नोटिस दिये मकान पर बुलडोजर चला दिये जाने की कार्यवाही को लेकर भड़के सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया।सपाइयों ने डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग भी की है।बताते चलें कि विगत दिन तिर्वा तहसील प्रशासन द्वारा भदौरियनपुर्वा गांव में बुलडोजर चला कर कार्यवाही की गई थी।सपाई नेताओं का आरोप था कि, उपरोक्त गांव के निवासी अशोक पाल के मकान पर तिर्वा तहसील प्रशासन ने बिना नोटिस के बुलडोजर चला दिया।इस कार्यवाही में मकान क्षतिग्रस्त होने के अलावा कुछ भेड़ों की भी मौत हो गई।डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे सपाइयों ने जहां तिर्वा तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया,वहीं पीड़ित ग्रामीण के लिये न्याय की मांग भी जिलाधिकारी से मिलकर की।प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष कलीम खान,जय कुमार तिवारी,अनिल पाल, हबीब हसन,भानू गुप्ता,अंशू पाल, राजू यादव आदि सपाई मौजूद रहे।