निषाद कश्यपों को ओबीसी से ख़ारिज (माझवार नाम से अनुसूचित जनजाति में होगें शामिल: मंत्री डॉ संजय
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। निषाद पार्टी द्वारा आयोजित संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा में भारी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही। इस यात्रा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद थे, जिन्होंने निषाद कश्यप समाज को आरक्षण दिलाने के अपने संकल्प को दोहराया। और कहा की ओबीसी आरक्षण खत्म हो गया है अब निषाद कश्यप समाज अनुचित जनजाति का (माझवार/एस.सी ) नाम से आरक्षण दिलाने की बात की।आगे अपने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी सोच बदलकर जिस प्रकार मुलायम सिंह एवं कांशीराम, मायावती ने अपने लोगों को जोड़कर एक झंडे के नीचे लाने का काम कियाऔर उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ी और सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी दिलाए।अभी निषाद पार्टी का साथ दो अपने घरों पर निषाद पार्टी का झंडा लगाओ और अपने बच्चों को पढ़ाओ तभी सरकारी विभगगों भागीदारी मिलेगी।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष राज निषाद के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष एड. सरवन निषाद, महासचिव एड. नीरज निषाद सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का शुभारंभ सर्किट हाउस से हुआ और यह रामपुर गांव स्थित गंगा बैराज पहुंची। यहां पूर्व प्रधान रामदास निषाद के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर प्रांगण में सभा आयोजित की गई। निषाद बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की भारी उपस्थिति देखी गई। इस दौरान वक्ताओं ने निषाद समाज के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया और सरकार से निषाद समुदाय को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने की मांग की। इस अवसर पर रानी निषाद, संदीप निषाद आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।