पुलिस ने चेकिंग अभियान में तीन अभियुक्त धर दबोचे
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने अपराध व अपराधियों पर कसी नकेल अपराधियों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही थानाध्यक्ष कमलेश राय ने तोड़ दी अपराध व अपराधियों की कमर इसी क्रम में तीन शातिर अपराधी दबोचे गए पकड़े गए अपराधी नितिन कुमार उर्फ मोहित सचान व दो बाल अपचारी है।गश्त व चेकिंग के दौरान किया गया तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार जिनके के पास से एक अदद देसी तमंचा 12 बोर, 5 अदद ज़िंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मुड़ी हुई सरिया,एक अदद नकब लगाने वाला लोहे का बेलचा, एक सफेद वैगन आर यूपी 78 एचवी 5045 बरामद तीनों अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेजा जा रहा है। सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह, गौरव शौलिया,नंदू सिंह, ललित कुमार,बादाम सिंह, मुख्य आरक्षी निलेश कुमार व हेड कांस्टेबल गौरव भदौरिया ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।
|