सीएम से शिकायत के बाद डीएम ने तीन अधिकारियों की समिति बनाई
U- मरीजों से धन उगाही का मामला, अस्पताल के खिलाफ बैठी जांच
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विधायक अभिजीत सिंह सांगा बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले और सर्वोदयनगर स्थित रीजेंसी अस्पताल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मुख्यमंत्री से बताया कि अस्पताल में मरीजों के साथ लूट घसोट, धांधली होती है। मामले में मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में शासन से एक पत्र मंडलायुक्त विजयेंद्र पांडियन को भेजा गया। जिसमें विधायक के लगाए आरोप की जांच प्रशासनिक टीम से कराने व जांच रिपोर्ट मांगी गई।
रीजेंसी अस्पताल पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा के लगाए आरोपों की जांच तीन सदस्यीय प्रशासनिक टीम करेगी। इस पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। एडीएम सिटी ने बताया कि रीजेंसी अस्पताल को जांच के संबंध में पत्र भेजा गया है। कमेटी जांच कर रही है। रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री से विधायक ने कहा कि रीजेंसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल है। जहां प्रदेश भर से मरीज आते हैं। लेकिन अस्पताल में मरीजों का आर्थिक शोषण होता है। कई सरकारी योजनाओं में भी अनियमितता है। सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की जांच में अनियमितता सामने आने पर रीजेंसी को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के पैनल से बाहर कर दिया गया। जांचों के नाम पर भी मरीजों से धन उगाही होती है। इसलिए मरीजों का आर्थिक शोषण व अनियमितता की जांच कराई जाए। तीन सदस्यीय टीम में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में सीएमओ व एसीएम-6 आरोपों की जांच करेगी।