किशोरी की हत्या का पुलिस ने किया राजफाश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस घटना में किशोरी की गला दबाकर हत्या उसके गांव के ही एक युवक ने की थी दरअसल महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिटिया गांव है 27 जनवरी 2025 को गांव के लोगों ने एक किशोरी का शव अचेत अवस्था में पड़ा देखा जैसे ही घटना पुलिस के संज्ञान में आयीं तो मौके पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार सहित डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने निरिक्षण किया और पुलिस की कई टीमों को जांच में लगा दिया वहीं पुलिस की जांच में गावं के ही एक युवक उदयभान का नाम समने आया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी अपनी बकरी ढूंढने के लिए गांव के ही एक खेत में गई थी वही उदयभान गुल्ली डंडा खेल रहा था किशोरी को अकेला पाकर उसने उसको गलत नीयत से पकड़ा और लड़की चिल्लाई उसने कहा कि वह उसकी शिकायत गांव में सबसे कर देगी किसी आक्रोश में आकर शराब के नशे में उदयभान ने युवती को पहले धक्का दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी |
|