ब्लड डोनेशन वैन का प्राचार्य ने किया उद्घाटन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला द्वारा ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में ब्लड डोनेशन वैन का उद्घाटन किया गया। डॉ संजय काला ने बताया कि इंटास फाउंडेशन के द्वारा दान की गई ब्लड डोनेशन वैन से दूर दराज़ के क्षेत्रों में रक्त दान शिविर आयोजित करने में सहायता मिलेगी। वहीं नोडल अधिकारी डॉ लुबना ख़ान ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु में रक्त केंद्र में ब्लड की कमी हो जाती है, इस एयर कंडीशन वैन में एक साथ तीन लोगों के रक्तदान करने की सुविधा है। जिससे रक्तदान के पुनीत कार्य को गति मिलेगी । इस अवसर पर एसआईसी डॉ आर के सिंह, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह, स्त्री एवं प्रसूति विभागाध्यक्ष डॉ रेनु गुप्ता ने विभाग को बधाई दी। उत्घाटन समारोह में डॉ मनीष कुमार यादव, डॉ नम्रता निगम, डॉ नीलिमा सचान, डॉ अनीता (सीएमएस यूआइएसईएच), डॉ योगेंद्र, डॉ संतोष शुक्ला एवं इंटास फाउंडेशन के हेड हिमांशु दूबे उपस्थित रहे।
|