जिलाधिकारी ने तहसील बीसलपुर क्षेत्र अंतर्गत कम स्टांप लगाए गए विभिन्न गाटों का किया निरीक्षण
जिला संवाददाता बुद्धसेन कश्यप
पीलीभीत जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बीसलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मंडरा सुमन के गाटा संख्या 07 को मीनाक्षी रस्तोगी, गाम ग्यासपुर के गाटा संख्या 132 को जीनत व शाहिदा, ग्राम पतरसिया के गाटा संख्या 292 को पिंकी अनुज कुमार एवं गोबल पतिपुरा के गाटा संख्या 346/6 निकिता वर्मा द्वारा खरीदा गया, मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाटों की मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। उक्त भूमि में स्टाम्प कम धनराशि लगायें गये हैं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बीसलपुर को निर्देश दिये उक्त गाटों की पैमाइश कराकर वसूली कराना सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के. के.सिंह, तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।