श्रीमद् भागवात कथा का हुआ समापन, हजारो भक्तो ने ग्रहण किया प्रसाद
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। शास्त्री नगर स्थित श्री रामलला गोपाल आश्रम सेवा समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का गुरूवार को समापन हुआ। समापन के उपरान्त विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर सवा लाख मंत्रोच्चारण के साथ विशाल यज्ञ की आहूती दी गई। इस पावन अवसर पर कानपुर नगर व आस पास के सभी महा मण्डलेश्वर, पीठेश्वर तथा महंत शामिल हुए और भगवान श्रीहरि के पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्होंने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। सनातन धर्म की जय जयकार के साथ भक्तो ने भजन कीर्तन किया और मानव कल्याण के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान यज्ञ करने वालो में श्रीराम लला गोपाल मंदिर के महंत 108 श्रीबलराम दास जी महाराज, कथा वाचक उमेश शुक्लजी, अरूण द्विवेदी, यज्ञ संचालक पं0 सोमदत्त द्विवेदी, पं0 गोपाल जी त्रिपाठी, ओम प्रकाश अग्निहोत्री, अशोक वर्मा, कुसुमा वर्मा, लक्ष्मी अग्निहोत्री, सुशील द्विवेदी समेत तमाम महिलाएं व पुरूष तथा महंत मौजूद रहे।