शिवालय जगमगायें, रात 12 बजे से उमड़ेगा आस्था का सैलाब
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।शहर के प्राचीन मंदिरों में शुमार आनंदेश्वर मंदिर, बाबा सिद्धनाथ घाट, वनखंडेश्वर, जागेश्वर, कोतवालेश्वर समेत सभी छोटे-बड़े शिवालय सज चुके है। आज रात 12 बजे से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, जो कल पूरे दिन रहेगी। फाल्गुन माह के कष्ण पक्ष की चतुर्दशी बुधवार यानी महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से शहर भर में मनाया जाएगा।श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए शिवालयों में बैरीकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों, सिविल डिफेंस के वालंटियर्स व पुलिस-पीएसी बलों की तैनाती की जाएगी। आनंदेश्वर मंदिर जाने वाले रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। मंदिर से तकरीबन 500 मीटर दूर से पैदल जाना होगा। महाशिवरात्रि पर आज सुबह से मंदिरों में तैयारियां देखने को मिली। आनंदेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ व जागेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई। आनंदेश्वर मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पनकी, बजरिया, गोविंद नगर, कोहना, ग्वालटोली की फोर्स रहेगी। यहां दो एडीसीपी व दो एसीपी भी तैनात रहेंगे। आनंदेश्वर मंदिर में चार प्रहर में आरती की जाएगी, जिसमें आज रात 12:30 बजे पूजा शुरू होगी, जो 1:50 बजे तक चलेगी। बुधवार को दोपहर 12:30 बजे भोग आरती की शुरुआत होगी, जो 1:30 बजे तक जारी रहेगी। शाम 7:30 बजे सांध्य आरती होगी। इसके बाद रात 10:30 बजे महादेव की शयन आरती होगी। आनंदेश्वर मंदिर के मुख्य गेट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। साथ ही गंगा में बोट, नाव चलाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आनंदेश्वर मंदिर में 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। वहीं, जागेश्वर मंदिर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, यहां पुलिस, होमगार्ड के साथ एलआईयू की तैनाती की जाएगी। परिसर में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। श्रद्धालु अपने वाहन मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर खड़े करेंगे। इसी तरह सिद्धनाथ मंदिर में जाने के लिए श्रद्धालु पकड़िया तिराहे के पास, जाजमऊ बीमा अस्पताल के दोनों सर्विस लेन पर और सिद्धनाथ स्थित दुर्गा मंदिर के पास वाहन पार्क करेंगे। शिवरात्रि पर लाल बंगले से महादेव की बरात निकलेगी, जो सिद्धनाथ मंदिर तक जाएगी।
|