डीजे ढोल नगाड़ा की धुन पर झूमकर थिरके बाबा शिव के बाराती
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिल्हौर उपजिलाधिकारी रश्मि लांबा क्षेत्राधिकारी अमरनाथ बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज एवं अरोल थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव विकास खंड अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने संभाली शिवबारात की कमान जगह जगह शिव बारात एवं भक्तों का किया गया स्वागतश्रकई हजारों की संख्या में मौजूद रहे शिवबारात में शिवभक्त बिल्हौर पुलिस के साथ साथ कड़ी निगरानी रही खूफिया एजेंसी की मौके पर मौजूद रहे खूफिया विभाग के अधिकारी लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर शिव बारात पहुंची 6 घंटे में समापन स्थल शिव तांडव राधा कृष्ण झांकी बजरंगबली आकर्षक झांकियां नाच शिव बारात में बने आकषर्क डीजे ढोल नगाड़ा की धुन पर जमकर थिरके शिव बाराती बिल्हौर प्रतिवर्ष ओंकारेश्वर सेवा समिति के द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जाता है !
|