महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने किया दूधाभिषेक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महाशिवरात्रि पर्व श्री झूले लाल शिव मन्दिर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 4 बजे से ही श्री शिव भोले नाथ पर जल चढ़ाने व पूजा करने वालों का ताता लगा रहा। लगभग 1/2 किलोमीटर की लम्बी लाइन लग गई। पूरा मंदिर हर हर शिव के जयकारों से गूंज उठा हर तरफ ओम नमः शिवाय" ही सुनाई दे रहा था। प्रातः 9 बजे से प्रसिद्ध सिन्धी व्यंजन सिन्धी कढ़ी चावल का भंडारा प्रारम्भ हुआ। दूर से आए सभी भक्तों ने भंडारा का प्रसाद चखा। भंडारा सुबह से शुरू होकर शाम 4 बजे तक वितरित होता रहा। तथा प्रातः 10 से आईएमए के सहयोग से रक्त दान शिविर भी लगाया गया। 46 भक्तों ने रक्त दान किया। शाम को भजन संध्या के साथ अंकुर नटराज पार्टी द्वारा आकर्षक झाकियां प्रस्तुत की गईं। पुनः रात्रि का भंडारा प्रारम्भ हुआ। संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी ने आए हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर व कोऑपरेटिव स्टेट के चेयरमैन विजय कपूर को अंग वस्त्र पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष) डॉ सुरेश आहूजा, डॉ सुरेश मदान, डॉ अशोक पाहुजा, चन्दर भान मोहनानी,पूरन बजाज मनोज तलरेजा सुनील अलवानी दिनेश कटारिया गणेश बजाज सुरेश धमीजा बलराम कटारिया राजकुमार लालवानी बंटी सिधवानी राजकुमार मोटवानी, महेश मनचंदा, मुकेश कटारिया मोहन कटारिया, बिहारी लाल बजाज, दलीप मेघानी, संजय चुग, नरेश फुलवानी रमेश मुर्जानी बिलंद बजाज, मुरारी लाल चुग, मनीष वाधवानी, राजू बजाज आदि थे ।
|