महाशिवरात्रि:शिव की भक्ति में डूबे श्रद्धालु, जयकारों से गूंजे शिवालय;सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
-बाबा गौरी शंकर और चौधरियापुर के बाबा विश्वनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़
-शहर के कई मंदिरों में चलते रहे अनुष्ठान, मंदिरों में हुआ रुद्राभिषेक
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।महाशिवरात्रि पर शिवालयों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा।शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर के जिले के भर के शिवालयों में हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयकारों से इत्रनगरी गूंजती रही। कांवड़ियों ने भी बाबा के दरबार में पहुंचकर हाजिरी लगाई।मंदिरों में हवन-पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे।इत्रनगरी भोले की भक्ति में नजर आई।बुधवार तड़के से ही घंटे घड़ियाल गूंजने के साथ साथ भक्त भोले नाथ की भक्ति में जुट रहे।खासकर शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर और तिर्वा के सिद्धपीठ दौलेश्वर धाम में भारी भीड़ रही।घंटों कतारों में लगकर भक्तों ने बाबा के दर्शन कर जलाभिषेक किया।इसी कड़ी में शहर से लगे चौधरियापुर गांव स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा।यहां चले रहे, यज्ञ का भी समापन हुआ।नखाशा मोहल्ला स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर, होली मोहल्ला
स्थित बाबा त्रिलोकी नाथ मंदिर, चौधरी सराय में स्थित बाबा मनकामेश्वर मंदिर,रानीचाह स्थित बाबा बेंकटेश्वर महादेव मंदिर, बाबा भूतनाथ मंदिर, कलक्ट्रेट रोड स्थित मंदिर, मकरंदनगर स्थित टीले वाले बाबा के मंदिर में भक्तों ने श्रंगार कर पूजा-अर्चना की। यहां अखंड पाठ,रुद्राभिषेक,शिव चालीसा के साथ हवन-पूजन के आयोजन हुए।कई शिव मंदिरों में भोले नाथ का विधि-विधान से विवाह भी रचाया गया।
*:-इनसेट:-1*
भक्तों ने खूब लिया ठंडाई का आनंद
कन्नौज। महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की प्रिय मानी जाने वाली भांग से बनी ठंडाई भी प्रसाद के रूप में जगह-जगह बांटी गई।शिव भक्तों ने पूजा अर्चना के बाद भोले नाथ को भोग लगाकर खूब ठंडाई का आनंद लिया।जिसके चलते कुछ भोले के भक्त झूमते नजर आए।
*:-इनसेट:-2*
मंदिरों के बाहर लगा मेला
कन्नौज। सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर और बाबा विश्वनाथ मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा।बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन के बाद मंदिर के बाहर लगी दुकानों से खरीददारी की।
*:-इनसेट:-3*
पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना
कन्नौज। महाशिवरात्रि पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा तथा डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार ने महादेवी गंगाघाट से लेकर सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर का निरीक्षण किया।खासकर सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर में पुलिस तैनात रही।यहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरा से भी निगरानी होती रही।पूरे दिन महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं,जिसके आसपास महिला पुलिस भी मौजूद रही।इसी प्रकार अन्य प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
*:-इनसेट:-4*
महाशिवरात्रि पर भक्तों ने किया रुद्राभिषेक
कन्नौज।तिर्वा क्रॉसिंग स्थित श्री बालाजी मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक व हवन पूजन एवं आरती का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में प्रदीप शुक्ला, प्रिंस श्रीवास्तव, आशीष दुबे, हिमांशु शुक्ला, रवि दुबे, प्रदीप दीक्षित, पवन दुबे, विष्णु कुमार शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।
*:-इनसेट:-5*
महादेवी घाट पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
कन्नौज।महाशिवरात्रि को लेकर महादेवी गंगा घाट पर तड़के भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई।गंगा घाट पर भी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही।दूर दूर से आए स्नानार्थियों और कांबड़ियों ने गंगा स्नान कर जल भरा।सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर,चौधरियापुर के बाबा विश्वनाथ व अन्य शिवालयों में पहुंचकर भोले नाथ का गंगाजल से अभिषेक किया।