दूल्हा बने भोले भंडारी,भूत-प्रेत बराती
-महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकाली गई शिव बरात
-बरात पर भक्तों ने की पुष्प वर्षा, झांकियों ने मोहा सबका मन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। इत्रनगरी में महाशिवरात्रि की रात शिव बरात के नाम रही। बैंड-बाजे, ढोल नगाड़ों की धुनों पर झूमते बड़ी संख्या में भक्त दूल्हा बने भोले भंडारी की बारात के साक्षी बने। शंकर जी की बरात में भूत-प्रेत, गण भी नाचे, जिनके करतब देख लोग दंग रह गए।शिव बरात में शंकर परिवार, राम दरबार सहित अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप में नृत्य करती कलाकारों की मंडली ने भक्तिरस से सराबोर कर दिया। बारात मार्ग पर भक्तों ने पुष्प वर्षा व आतिशबाजी की।शिव वर यात्रा समिति की ओर से निकली बुधवार की रात बारात में रौनक देखते ही बनी।इसमें श्रीगणेश,नंदी समेत भूतों की टोली के साथ बाबा गौरी शंकर की झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालुओं ने बैंड व डीजे के भजनों पर जमकर नृत्य किया।बरात काजी टोला से प्रारंभ होकर, ग्वाल मैदान,नगर पालिका,बड़ा बाजार,लाखन तिराहा,हरदेवगंज,कचहरी टोला, छोटा चौराहा,अजय पाल रोड, सब्जी मंडी,फर्श रोड होते हुए सिद्धपीठ बाबा गौरी शंकर मंदिर पहुंची।यहां पर विधि-विधान से माता पार्वती और भोलेनाथ का विवाह रचाया गया।खासकर महिलाओं ने छतों और छज्जों से बारात की शोभा निहारी।भक्तों ने जगह-जगह स्वागत कर बम-बम भोले के जयकारों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।इस दौरान समिति के लोग सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।