योगी सरकार ने कुंभ की खूब मार्केटिंग की, प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार:अजय राय
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है।शहर में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों को परेशान किया जा रहा है। उनकी बहन-बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस सरकार में सर्वसमाज को चोट पहुंचाई जा रही है। दलितों की बारातों पर भी हमले किए जा रहे हैं। प्रदेश में पूरा दलित समाज परेशान है। अजय राय ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कांग्रेस को मजबूत करने पर भी चर्चा की। अजय राय ने आगे कहा कि कुंभ, अर्द्धकुंभ हजारों सालों से हो रहा है। जहां अमृत वर्षा हुई, वहां-वहां कुंभ लगता है। इस सरकार ने कुंभ को अपने फायदे के लिए प्रयोग किया। सरकार ने इवेंट और मार्केटिंग की है। इस दुव्यर्वस्था पर लोगों की आस्था भारी पड़ी है। कुंभ कराने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने शहर में बंद उद्योगों की समस्याओं पर भी बात की। कहा कि व्यापारी पूरी तरह परेशान है। उद्योग बंद हो रहे हैं। वहीं अधिवक्ताओं के पक्ष में उनकी मांग उठाने के लिए अजय राय को अधिवक्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।