मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़े भक्तजन, विशाल भंडारे का आयोजन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। श्यामनगर के पीएसी मोड़ पर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में स्थापना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हवन-पूजन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में इलाकाई निवासियों से लेकर राहगीर तक मंदिर के पूजन में शमिल हुये और भंडारे में प्रसास चखा। हर वर्ग के भक्तों ने पंगत में बैठकर भंडारे में भोजन किया। आयोजक राम बहादुर यादव ने बताया कि 24 वर्ष पूर्व मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। उसके बाद से हर साल महाशिवरात्रि के तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में रामायण बैठती है। चौथे दिन शाम को राज्याभिषेक होता है। पांचवे दिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। हर साल भक्तों से मंदिर प्रांगण में ही बैठकर प्रसाद गृहण करने का आगृह किया जाता है। पूरे क्षेत्र और दूरदराज से आकर भक्तगण मंदिर कार्यक्रम और भंडारे में सेवा करते हैं। मंदिर में 2023 में पुनः भव्य रूप देने की शुरूआत हुई थी। वार्षिकोत्सव के मौके पर गर्भगृह में स्थापित मनमोहक हनुमान प्रतिमा समेत समस्त मंदिर को फूलों की लड़ियों और सुंदर वस्त्रों से सजाया गया था। रात में पीएसी मोड़ पर स्थित इस शिव-हनुमान मंदिर की सज्जा व लाईटिंग देखते ही बनती है। बता दें कि आयोजक राम बहादुर यादव भाजपा कानपुर दक्षिण जिले के महामंत्री भी हैं।
|