1108 कुंडीय महायज्ञ सनातन धर्मालंबियों समरसता का कराएगा उच्च दर्शन
-महायज्ञ से पहले बोर्डिंग मैदान में धूमधाम से हुआ ध्वज स्थापन, गूंजी वेदमंत्रों की ऋचाएं
-17 मार्च से शुरू होगा पीतांबरा महायज्ञ,एक दिन में हजारों लोग देंगे लोक कल्याण की आहुति
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।वैदिक सनातन परंपरा की पुनर्स्थापना के लिए 1108 कुंडीय महायज्ञ किया जा रहा है,जिसका एक ही लक्ष्य है कि भारत पुन:विश्वगुरु बने।जातीय बंधनों को तोड़कर एक समरस समाज का निर्माण हो और वैदिक रीतियों को पालन हो।सनातन की धर्मध्वजा फिर से लहराए।आज शहर के बोर्डिंग मैदान में ध्वज स्थापन कार्यक्रम में यह बात यज्ञाधीश पीठाधीश्वर स्वामी रामदास महाराज ने कही।सोमवार दोपहर आचार्य करुणाशंकर पांडेय,पवन शुक्ला,विष्णु भारद्वाज,अनूप तिवारी,नमन दुबे ने पूरे विधि-विधान के साथ महामृत्युंजय यज्ञ को लेकर मंत्रोचारण के बीच ध्वज पूजन कराया।ध्वज पूजन के दौरान मां पीतांबरा के उद्घोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।ध्वज पूजन कार्यक्रम में सारी दलीय सीमाओं को तोड़ते हुए मां पीतांबरा के हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए सभी ने संकल्प लिया।एकजुट हुए लोगों ने कहा कि इस कार्यक्रम में हर कोई अपने स्तर से पूर्ण सहयोग करें।यज्ञाधीश रामदास महाराज ने बताया कि महायज्ञ को लेकर नगर के सनातनियों में खासा उत्साह है। जिले भर के प्रत्येक सनातनी यज्ञ में आहुति डालने को उत्सुक हैं। महायज्ञ को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं।प्रत्येक श्रद्धालु अपनी सामर्थ्य के अनुरूप महायज्ञ में सहयोग कर रहा है।कई युवाओं की टोलियां ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर सनातनियों से महायज्ञ में शामिल होने की अपील भी कर रहे हैं। यज्ञाधीश ने बताया कि 17 मार्च को प्रायश्चित कार्यक्रम होगा।18 मार्च को महिला-पुरुष भक्त हजारों की संख्या में कलश यात्रा निकालेंगे।20 से लेकर 26 मार्च तक तीन शिफ्ट में महायज्ञ आयोजित होगा।इसमें हजारों की संख्या में यजमान व भक्त लोक कल्याण की आहुति देंगे।