किडनी स्क्रीनिंग कैम्प - क्या हमारी किडनी स्वस्थ है ?
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। क्या हमारी किडनी स्वस्थ है? थीम के तहत किडनी स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य किडनी रोगों की पहचान और रोकथाम करना है। यह कार्यक्रम ’उजाला सिग्नस कुलवांटी अस्पताल’ और ’नोबल अस्पताल’ द्वारा ’’डॉ. युवराज गुलाटी ’’ के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।
अभियान का उद्घाटन रमेश अवस्थी (सांसद, कानपुर नगर)’ ने किया और उन्होंने खुद अपने कार्यालय में इस स्क्रीनिंग कार्यक्रम में भाग लिया, साथ ही अपने सभी सहयोगियों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. युवराज गुलाटी ने बताया कि, हम यह अभियान शहर के लोगों में उनकी किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित कर रहे हैं। किसी भी असामान्यता का जल्दी पता चलने से व्यक्ति को आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलती है और वह अपने आप को डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट से बचा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम कानपुर जिले के 24 विभिन्न स्थानों पर आयोजित करेंगे, जिससे कानपुरवासियों को इसका लाभ मिलेगा। यह अभियान पूरे मार्च महीने भर जारी रहेगा। यह अभियान लोगों को अपनी किडनी स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने और सही समय पर इलाज लेने की प्रेरणा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें जीवनभर स्वस्थ रहने में मदद करेगा।’