मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान वार्डों में गंदगी पर भड़की चिकित्सा शिक्षा सचिव
-मामला कन्नौज जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा सचिव के निरीक्षण का
-वार्डो में गंदगी पर ठेकेदार का चेतावनी,8 दिनों में व्यवस्थाएं करें दुरुस्त,अन्यथा टेंडर की होगी जांच
-बोलीं सचिव,बाहर की दवाएं ना लिखें डाक्टर,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से उपलब्ध करवाई जाएंगी मरीजों के लिये दवाएं
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।जिले के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में अपने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा को वार्डों में गंदगी नजर आई तो उनका पारा चढ़ गया।मौके पर ठेकेदार को तलब कर 8 दिनों में व्यवस्थाएं दुरुस्त ना होने पर टेंडर की जांच की बात कही।गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब मेडिकल कॉलेज पहुंची शिक्षा सचिव ने मरीजों को बाहर से दवा लाने के मामले में डाक्टरों से कहा कि किसी भी हाल में डाक्टर मरीजों को बाहर की दवा ना लिखें।मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध दवाओं का ही प्रयोग कराएं,जरूरत पड़ने पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।सचिव ने इमर्जेंसी, जनरल वार्ड, ओपीडी,प्रसूति विभाग,सीटी स्कैन,एमआरआई कक्ष का भी निरीक्षण किया।इस दौरान सचिव ने मरीजों से भी बात की और उनकी सदस्याएं सुनी।कॉलेज के प्राचार्य सी पी पाल के साथ विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और मरीजों को बाहर से दवा ना लिखने की बात कहते हुये विभागीय अन्य जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण और बैठक के दौरान प्राचार्य के अलावा सीएमएस दिलीप सिंह,डा.संदीप कौशिक, डा.भावना तिवारी,डा.कौस्तुभ, जय प्रकाश,आकाश आदि मौजूद रहे।