ज्ञान भारती संस्था के द्वारा शांति वार्ता एवं राष्ट्रीय एकता की हुई बैठक
जिला संवाददाता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत ।जनपद पीलीभीत के तहसील अहमरिया क्षेत्र के ग्राम कैंचू टांडा के ज्ञान भारती संस्था के द्वारा शांति वार्ता एवं राष्ट्रीय एकता की बैठक हुई । जिसमें काफी लोग आए । संस्था के डायरेक्टर मनोज कुमार राठौर ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई,आपस में है भाई भाई का नारा लगाकर बैठक प्रारंभ की। डायरेक्टर मनोज कुमार राठौर ने बताया कि लोगों को शांति प्रिय जीवन जीना चाहिए, मिलजुल कर रहना चाहिए। शांति की राह पर चलते हुए लोगों की मदद करना चाहिए। एकता में बहुत शक्ति होती है,इसलिए लोगों को एकता में रहना चाहिए। संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर द्रोपती देवी राठौर ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर भारत की राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है और चारों ओर शांति का माहौल बनाना है
इस शांति एवं राष्ट्रीय एकता की बैठक के समय संस्था की प्रोग्राम ऑफिसर द्रोपती देवी राठौर और ज्ञानोदय जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र कुमार राठौर, अनुराग राठौर, अध्यापिका नाजिया वी,नूरी निशा, और ग्राम के वासी शरीफ अहमद छुटका, फारूक ओम प्रकाश,मोतीराम,वंशिका, मोहन लाल,समन नूरी, रेहान, शाहज़ेब,मोहम्मद दानिश, सुनील कुमार, सुनाक्षी शर्मा,मुस्तफा रजा,हिना,सोफिया, असद,रोहिताश कुमार, मोहम्मद अरशान,अल्फैज, शबनम, इल्मा,नौरीन,मुस्कान, परवीन, अमन कुमार, नात्थो देवी, दीक्षा , हिमांशी शर्मा,मोहम्मद सलीम, नूरजहां,मुकदम, छेदा लाल आदि लोग मौजूद थे।