मंत्री योगेंद्र ने 10 लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के बांटे फ्री सिलेंडर
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सिलेंडर बांटे।
कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक दिया गया, जिनमें सावित्री देवी, कोमल जायसवाल, आरती देवी, रीना गुप्ता, आकांक्षा जायसवाल, विद्या, जनक दुलारी, लक्ष्मी, रानू सविता और चम्पा देवी शामिल हैं।
मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय जी ने कहा कि होली के पर्व पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा गरीब जनता को मुफ्त में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर में 1,90,356 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेण्डर मिल रहा है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 309 रुपये 86 पैसे और यूपी सरकार की ओर से 508 रुपये 14 पैसे की प्रतिपूर्ति की जा रही है। कार्यक्रम में महापौर प्रमिला पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, बिल्हौर विधायक मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष (उत्तर) दीपू पाण्डेय, डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सप्लाई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।