ज्योतिष्पीठाधीश्वर शङ्कराचार्य काशी पधारे,पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी,परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज वायुमार्ग से बाबतपुर पहुंचें।वहां से वाहनों के काफिले के साथ सोनारपुरा पहुंचें।जहां भक्तों एवं सन्तों ने शंकराचार्य जी का पुष्पवर्षा से जोरदार स्वागत करते हुए श्रीविद्यामठ ले गए।श्रीविद्यामठ में पं शाश्वत पाण्डेय जी ने सपत्नीक किया शङ्कराचार्य के चरण पादुका का पूजन किया।इस दौरान अधिवक्ता रमेश उपाध्याय जी व सतीश अग्रहरि जी ने गौमाता का स्मृति चिह्न शंकराचार्य जी को समर्पित किया।
स्वागत में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-ब्रम्ह्चारी परमात्मानन्द,गिरीश चन्द्र तिवारी,महंत जयन्तुजय काशी देवाचार्य,रवि त्रिवेदी,हजारी नारायण शुक्ल जी,सुभाष कपूर,यतीन्द्र चतुर्वेदी,अभय शंकर तिवारी,सुनील शुक्ल आदि उपस्थित रहे।उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने दी है।