जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने जनपद में चलाए गए अभियान के तहत भरे गए नमूनों के सम्बन्ध में जानकारी और अभियान के माध्यम से और कार्यवाहियां करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की प्रचलित महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन कराया जाये। खाद्य पदार्थो में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जनसामान्य में जागरूक बढाई जाये। बैठक में उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देश दिए कि खाद्य अपमिश्रण एवं नकली, अधोमानक, अपमिश्रित, मिथ्याछाप की रोकथाम हेतु एक सुदृढ़ व्यवस्था तंत्र विकसित किया जाये। बैठक खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य द्वारा दूषित पानी की समस्या बताई तथा जनपद के प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को नामित किया जाए जो विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करें।
बैठक में अपर पुसिल अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एलडीएम, नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त खाद, उपायुक्त उद्योग, जिला कृषि अधिकारी, खादीग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।