विधायक बरेखड़ा के साथ जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच में स्कूल चलो एवं संचारी रोग नियंत्रय अभियान का किया शुभारम्भ
* बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉक मरौरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच में स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्तानंद और जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने विकास क्षेत्र मरौरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंच से किया। कार्यक्रम में कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों सुहानी, अर्पित, ऐश्वर्या, यश सहित 15 बच्चों को माला पहनाकर और रोली अक्षत का तिलक कर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी और विधायक ने संयुक्त रूप से सभी नव प्रवेशी बच्चों को स्कूल बैग,नोट बुक्स,किट आदि भेंट किये। विद्यालय के अध्ययनरत बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रीय आय एवम योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित 18 बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
विधायक और जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय आने की अपील की। लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से जनपद बरेली में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को भी अभिभावको और विद्यालय के बच्चों को प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर बीएसए अमित कुमार सिंह ,जिला समन्यवयक मनीष श्रीवास्तव, राकेश पटेल, सचिन कुमार, पंकज शाक्य, एसआरजी वैभव जैसवार, विद्यालय के शिक्षक सुखराम, बबिता मित्तल, अपूर्वा नीरज अग्निहोत्री और गिरजेंद्र सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।