नेशनल मेन हाईवे अमरिया कस्बा राम लीला मैदान से 200मीटरआगे रोड पर पड़ा मिला गौ का शव |
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत के ब्लॉक अमरिया कस्बा रामलीला मैदान से दो सौ मीटर आगे पड़ा मिला गौ माता का शव जानकारी के द्वारा अमरिया थाना की पुलिस व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने व पुलिस प्रशासन ने गौ माता को जे सी पी से गड्ढा खुदवा कर वहां द संस्कार किया भारतवर्ष में गौ माता कहे जाने वाले पशु गाय जो कि हमारे सनातन धर्म में पूजनीय मानी जाती है जिनकी आए दिन जहां तहां ना कदरी हो रही है अगर कहीं पर गौ माता का शव पड़ा हो तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल को सूचित करें कार्यकर्ताओं के नाम व फोन नंबर अमित कुमार माथुर तहसील अध्यक्ष अमरिया सूर्य प्रकाश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी द्वारा पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया संपर्क करें,9457490598-8006475341