जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
*भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाऐं त्यौहार।
बुद्ध सेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में रमजान/ईद-उल-फितर एवं नवरात्रि के दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक गाधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पीस कमेटी की बैठक करा ली गई। नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत रखते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बीसलपुर, पूरनपुर क्षेत्र से झण्डी यात्रा आयेगी तो आसम चैराहे व बरेली से आने वाली झण्डी यात्रा को ईदगाह चैराहे से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यशवन्तरी रोड़ पर कहीं कहीं गढ्ढे हैं उनकी मरम्मत कराई जाये जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना न करना पडे़। बैठक में उन्होंने नगर मजिस्टेªट को निर्देश दिये कि शहर में साफ सफाई व्यवस्था/ पेयजल व्यवस्था नगर पालिका के माध्यम से कराना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि त्यौहारों पर विद्युत पूर्ति सुनिश्चित की जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी निर्देश दिये जाये उन निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जाये।
उन्होंने सम्भ्रान्त व्यक्तियों से अपील करते हुये कहा कि त्यौहारों को प्रेम एवं भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाऐं। उन्होंने कहा कि बिना कोई नई परम्परा डाले हुये पूर्व की भांति त्यौहार मनाऐं और पुलिस एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी प्रकार अफवाह या भ्रान्ति फैलाई जाती है तो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत करायें तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल 112 नम्बर पर काॅल करें जिससे कि तत्काल समस्या का निदान हो सके।
इसके साथ ही साथ त्यौहारों के दिन भी पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहेगें, जिससे की कोई घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भवना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।