मां पीतांबरा के दरबार में बही संगीतमय सुंदरकांड पाठ की भक्ति की धारा
-संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा के साथ भजन समारोह का आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।शहर के के के इंटर कालेज खेल मैदान में चल रहे 1108 कुंडीय मृत्युंजय पीतांबरा महामाई महायज्ञ के अवसर पर मंगलवार को सुबह के सत्र में आहुति के बाद विशाल पंडाल में श्री बालाजी महाराज आदर्श सेवा समिति ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ आयोजित किया। रिद्धि-सिद्धि के स्वामी स्वीकार करो मेरा वंदन... से प्रथम पूज्य गणेश भगवान की वंदना की गई। महायज्ञ में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ।इस दौरान कई सेवादारों ने एक साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया और इस पाठ को सस्वर करके भक्ति के अलग एहसास को जगाते दिखे।पूरी इत्रनगरी के वातावरण में भक्ति की एक अलग धारा बहती हुई दिखाई दी।भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से इस आयोजन में भाग लिया और श्रीराम के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक भावना को बल मिलता है,बल्कि समाज में एकता और भाईचारे की भावना भी मजबूत होती है। प्रारंभ में श्रीराम दरबार की सजी भव्य झांकी में लगी राम दरबार की प्रतिमा का पूजन श्री बालाजी महाराज आदर्श सेवा समिति के डायरेक्टर विष्णु कुमार शुक्ला बिब्बी ने किया।आचार्य पवन शुक्ला ने बड़े ही सुदर ढंग से मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया।यज्ञाधीश स्वामी रामदास महाराज ने मंच पर आकर राम दरबार की झांकी का दर्शन किया।सुंदर कांड पाठ के दौरान भजनों से भक्त झूमते रहे। मैंने तेरे ही भरोसे हनुमान सागर में नैया डाल दी।भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमते ही नजर आए।सुंदरकांड में अमित मिश्रा, हिमांशु शुक्ला,गोपाल पांडेय, प्रिंस श्रीवास्तव,प्रदीप शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, हिमांशु तिवारी, अनमोल शुक्ला ने भक्ति की गंगा बहाई।देवि पूजि पद कमल तुम्हारे,सुर नर मुनि सब होहिं सुखारे...चौपाई से तीन घंटे तक महामाई राज राजेश्वरी के दरबार में सुंदर कांड की भक्ति धारा देखते ही बनी।