होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कैरियर  »  “वसुधैव कुटुंबकम्“ देने का कार्य उत्तर प्रदेश की धरती से होता है : अविनाश चौहान
 
“वसुधैव कुटुंबकम्“ देने का कार्य उत्तर प्रदेश की धरती से होता है : अविनाश चौहान
Updated: 3/26/2025 10:24:00 PM By Reporter-

वसुधैव कुटुंबकम्“ देने का कार्य उत्तर प्रदेश की धरती से होता है : अविनाश चौहान
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चैहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी की डबल इंजन की सरकार विकास के लिये निरन्तर कार्य कर रही हैं। प्रधानमंत्री देश की रक्षा के लिये खड़े सैनिकों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाते है। जो हमें “वसुधैव कुटुंबकम्“ की तरह सीमाओं, भाषाओं और विचारधाराओं से परे एक सार्वभौमिक परिवार के रूप में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 
“वसुधैव कुटुंबकम्“ देने का कार्य उत्तर प्रदेश की धरती से होता है। प्रधानमंत्री एक विजन के रूप में स्वच्छता पर कार्य कर रहे है। उसके लिये हम सभी लोगों को भी इसमें सहभागिता पूर्ण रूप से देनी होगी। प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि जब तक भारत को विश्व गुरू नही बना देते हैं तब तक रूकेगें नहीं- थमेंगें नहीें। देश की आस्था के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उन्हें कहीं भी स्थान नही दिया जायेगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद के विकास हेतु अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भय, भूख, भष्ट्राचार पर, और विकास की प्रक्रिया में सजग पहरी की तरह हमारी सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है। चैहान ने कहा कि  योगी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का निरन्तर कार्य कर रहे है। विकास को रास्ते पर ले जाने के लिये हम सभी संकल्पित है। प्रदेश में नये आवास, इज्जत घर बनाने व अन्त्योदय पर कार्य सरकार कर रही है। अपनी इच्छाशक्ति से भारत ने दुनिया में सबसे पहले कोविड वैक्सीन उपलब्ध करायीे। अब प्रत्येक गांव में नहरों के माध्यम से टेल तक पानी पहुॅचे तथा सभी घरों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाॅल/प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया गया।पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि यह 8 वर्ष प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन व विश्वास के हैं। उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने हेतु योगी प्रयासरत हैं। निश्चित रूप से यह 8 वर्ष का बदलाव हम लोगों को उत्तर प्रदेश की जमीन पर दिखायी दे रहा है। अब उद्योग क्षेत्र व बेरोजगारी क्षेत्र में सरकार निरन्तर कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में बाहरी निवेश आया हैं, और अनेक प्रकार की इण्डिस्ट्रियां स्थापित हुई है, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा हैं, यह बदलाव सबको दिख रहा हैं। इस सरकार में 8 लाख से अधिक युवाओं को निष्पक्ष व पूर्ण ईमानदारी के साथ नौकरियां मिली हैं और भविष्य में भी युवाओं को नौकरियां मिलेगी। भ्रष्ट्राचार करने वालों को किसी भी प्रकार से बख्शा नही जायेगा। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था से ही अब बहु-बेटियां सुरक्षित हैं। गुण्डागर्दी समाप्त हुई हैं, अब शहरों में 24 घण्टें और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे बिजली देने का कार्य सरकार कर रही हैं। केन्द्र और प्रदेश की सरकार मिल कर गरीबों को मुफ्त राशन देने का कार्य कर रही हैं। महाकुंभ का भव्य आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी है, जहां एक भी गंदगी नहीं दिखायी दी, ऐसी व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई। 
छिबरामऊ विधायिका अर्चना पाण्डेय ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई देते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अनेक प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से दी जा रही है। यह योजनायें कागज तक न रहे, वह जन-जन तक पहुॅचें इसलिये कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसका लाभ अवश्य उठायें।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सेवा भाव के साथ सार्थक रूप से देश व प्रदेश की विकास धारा को आगे बढ़ाने का कार्य निरन्तर कर रहे हैं। साधारण व्यक्तियों के निःशुल्क इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड देने का भी कार्य भी किया जा रहा हैं। 
             उन्होनें कहा कि माताओं-बहनों को आधी रात में अब कहीं आने-जाने में कोई दिक्कत नही होती है।योगी के राज में अब किसी की हिम्मत नही है कि किसी बहन-बेटी पर आंख उठाकर देख ले। जिलाधिकारी दरवाजा हमेशा खोल कर बैठते है। कोई भी फरियादी किसी भी वक्त अपनी बात उनके समक्ष रख सकते है, जिसका निराकरण उनके द्वारा तत्काल किया जाता है ।प्रत्येक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व लाभान्वित करने हेतु निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। टी0बी0 रोकथाम हेतु बहुत अच्छे से कार्य हो रहा हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में जनपद का प्रथम स्थान आया हैं। कहा कि नर्सिंग होम व सरकारी अस्पताल में जो चिकित्सक बंधु है, जिम्मेदारी, लगन व पूरी सेवा भाव के साथ कार्य करें।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस त्रिदिवसीय  कार्यक्रम आयोजन का दूसरा दिन है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में चर्चा करना और प्रर्दशनी के माध्यम से विभिन्न लोगों को योजनाओं से जोड़ना और जानकारी प्रदान करना हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास आदि विभागों में विभिन्न प्रकार की योजनायें चल रही हैं, जिसकी जानकारी लें और दूसरों को भी दें, जिससे इन योजनाओं का लाभ लाभार्थी को समय से मिल सके। प्रधानमंत्री ने एक साल में भारत को टी0बी0 मुक्त करने का लक्ष्य रखा हैं। इसमें  हम सबकी भागीदारी आवश्यक हैं। जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, एनजीओ, सभी लोग प्रयास करें कि टी0बी0 रोगी को समय से दवा पहॅुचें और इलाज की उचित व्यवस्था मिल सके। स्वास्थ्य विभाग नये संक्रमित रोगियों की पहिचान हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री भी दृढ़ संकल्पित होकर इस अभियान को पूरा करने के लिये आगे बढ़ रहे है। हम सबको भी संकल्प लेना होगा कि इस अभियान में अपनी भागीदारी की महती भूमिका निभायें। उन्होंनेकहा कि आईटीआई द्वारा बच्चों को ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं कि प्रशिक्षित बच्चों को कम्पनियां तुरंत जाॅब में रख लें। कौशल विकास के माध्यम से बच्चों को स्वावलंबन करने हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से बिना ब्याज 4 वर्ष के लिये 5 लाख का लोन लेकर युवा स्वंय अपना स्वरोजगार खड़ा कर सकते है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के 389 युवाओं को स्वरोजगार हेतु 15 करोड़ 40 लाख 61 हजार रूपये का लोन वितरण, ओडीओपी योजना के तहत 5 लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, स्वास्थ्य विभाग में यूविन पोर्टल पर टीकाकरण करने वाले 6 डाक्टर व 16 ए0एन0एम0 को सम्मानित, 10 आयुष्मान कार्ड विरतण, 100 टी0बी0 रोगियों को पोषण पोटली वितरण, एवं कौशल विकास के 120 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्त पत्र, व श्रम विभाग के 5 लाभार्थी, डूडा विभाग के 05-05 लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित एवं पूर्ति विभाग के 6 राशन डीलरों को प्रशस्ति पत्र, रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का चयन, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 24 विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना (टैबलेट वितरण) किया गया कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, पार्टी जिलााध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, जिला विकास अधिकारी  नरेन्द्र देव द्विवेदी, सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण,केंद्र व्यवस्था को दिए नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश
विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोगों के माध्यम से बच्चों ने सीखे गुर
सघन चेकिंग के बीच परीक्षाएं शुरू, नकल सामग्री पर बुक होगी कॉपी
11 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 में हासिल किए 99 पर्सेंटाइल से अधिक अंक
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :