पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना एवं रेणुका पांवर के गीतों को सुनकर दर्शक झूम उठे
*देर रात बॉसरी महोत्सव का किया गया समापन
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में संस्कृति-पर्यटन विभाग उ.प्र. एवं जिला प्रशासन पीलीभीत के सहयोग से ड्रमण्ड राजकीय इंटर कालेज में चल रहे तीन दिवसीय बॉसुरी महोत्सव देर रात समापन किया गया। महोत्सव में देर शाम पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना एवं हरियाणी/हिन्दी गायिका रेणुका पांवर द्वारा गीतों के माध्यम से समा बांधा। इस दौरान दर्शक सुन्दर सुन्दर गीतों को सुनकर झूम उठे। इस अवसर जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ऋतु पूनिया सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, आम जनमानस व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।