त्यौहारों के दृष्टिगत सदर कोतवाली से थाना सुनगढ़ी तक निकाला रूटमार्च
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत।जनपद पीलीभीत में रमजान/ईद-उल-फितर व नवरात्रि के दृष्टिगत रखते जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय नगर मजिस्टेªट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एआरटीओ, उप जिलाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा रूटमार्च सदर कोतवाली से प्रारम्भ होकर चौक बाजार, गैस चौराहा होते हुये थाना सुनगढ़ी तक निकाला गया। इस दौरान जिन व्यापारियों की दुकानों रोड़ पर लगी पाई गई उन पर जुर्माना लगाया तथा अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया और उन्हें चेतावनी दी और रोड़ पर अतिक्रमण न करें। इसके साथ ही दुकानों के सामने खडे़ वाहनों का चालान किया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गई दुकान के सामने वाहन खडे़ न करायें।