चीनी मिल द्वारा बंदी का अंतिम नोटिस जारी
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत की एल.एच.शुगर फैक्ट्रीज लि., पीलीभीत के मुख्य कैलेंडर एवं अतिरिक्त कैलेंडर की समस्त पर्चियां किसानो को निर्गत कर दी गयी हैं। चीनी मिल द्वारा बंदी का अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। जिन किसानों के पास पेराई योग्य गन्ना अभी खेत मे है वह 29-03-2025 तक अपने गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल मे कर दें। अब तक जिन किसानो को पर्चियां जारी हुई है वह इन पर्चियों पर किसान अपना गन्ना लगातार ला रहे है। चीनी मिल क्षेत्र में खड़े गन्ने का सर्वे भी कराया गया। सर्वे में जिन किसानों के खेतों में गन्ना खड़ा था, उन किसानों को भी पर्चियां जारी कर दी गयी। वर्तमान में चीनी मिल चल रही है, चूंकि मिल क्षेत्र के किसानों की समस्त पर्चियां निर्गत कर दी गयी है, इसलिए अब अगर किसी किसान के पास गन्ना बचता है तो वह चीनी मिल गेट पर अपना गन्ना ले जाये, उन्हें मिलगेट पर ही पर्ची मिल जायेगी। चीनी मिल पीलीभीत ने दिनांक 11.11.2024 को पेराई कार्य शुरू किया था। दिनांक 25.03.2025 तक चीनी मिल द्वारा 170.70 ला.कु. गन्ने की पेराई की जा चुकी है। ख़ुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि., पीलीभीत,पूरनपुर, बीसलपुर, मझोला एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, पीलीभीत, पूरनपुर, मझोला, बीसलपुर को निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी किसान के पास पेराई योग्य गन्ना अभी शेष है तो उसे सूचित कर दें, कि किसान मिलगेट पर अपना गन्ना तौल करा सकता है। इसके लिए किसान को अपनी पुरानी पर्ची एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। चीनी मिल पीलीभीत मिलक्षेत्र का समस्त पेराई योग्य गन्ना पेरने के बाद ही बंद होगी। इस सम्बन्ध मे प्रधान प्रबंधक (गन्ना) पीलीभीत चीनी मिल को भी निर्देशित किया गया है कि वह किसानों का पेराई योग्य गन्ना पेरने के बाद ही चीनी मिल बंद करें। इसके लिए मिल क्षेत्र मे व्यापक प्रचार प्रसार करें। किसी भी किसान का पेराई योग्य गन्ना छूटने न पाये।