जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज पौटा कला में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का फीता काटकर किया शुभारम्भ।
बुद्धसेन कश्यप ब्यूरो चीफ पीलीभीत
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस पीलीभीत जनपद पीलीभीत के विकासखण्ड ललौरीखेड़ा के राजकीय इण्टर कालेज पौटा कला में नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राऐं स्मार्ट क्लास का शिक्षा में उपयोग करें। कालेज में बहुत ही अच्छी पहल की है आने वाले समय में स्मार्ट क्लास का बच्चों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी को कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर जिला प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार सक्सेना, अध्यापक/अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।