इत्रनगरी के बाद इटावा में होगा अगला 1108 मृत्युंजय महायज्ञ:स्वामी रामदास
-छोटी कन्या द्वारा निकाली गई पर्ची से तय हुआ स्थान
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज में एक सप्ताह से चल रहे 1108 मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ की आज पूर्णाहुति संपन्न होने के बाद कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं ने सहर्ष इच्छा जताते हुए एक और दिव्य 1108 मां पीतांबरा मृत्युंजय महायज्ञ आयोजित किए जाने को लेकर यज्ञाधीश स्वामी रामदास महाराज से सभी ने आग्रह किया।जिसपर स्वामी रामदास ने एक नन्ही कन्या को बुलाकर उससे तीन गोपनीय स्थानों की पर्ची में से एक चुनने को कहा।महाराज रामदास के कहने पर बच्ची ने पर्ची निकाली जिसमें इटावा लिखा हुआ था जिसके बाद महाराज रामदास ने अगला 1108 कुंडीय पीतांबरा महायज्ञ इटावा में आयोजित किए जाने की बात कही।परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जताई।महाराज रामदास ने कहा कि जल्द ही अगले महायज्ञ का कार्यक्रम तय कर तिथियां सुनिश्चित की जाएगी।
|