पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के दिए निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार द्वारा दंगा नियंत्रण स्कीम के तहत थाना बाबूपुरवा क्षेत्रांतर्गत मय फोर्स एवं आवश्यक उपकरणों के साथ माक ड्रिल की। इस दौरान कानून-व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी:संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना: स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की गई।संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर: सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए माक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर एसीपी बाबूपुरवा, एसीपी नौबस्ता प्रभारी निरीक्षक बाबूपुरवा व प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे ।
|