हीट वेव पर डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम है बैठक कर दिए स्पष्ट निर्देश
U-हीट वेव से बचाव प्रबंध लापरवाही मिलने पल संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी: जितेन्द्र
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में हीट वेव या अन्य आपदाओं से बचाव हेतु जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय के बाहर जो भी पीने, बैठने इत्यादि की व्यवस्था करें, उसका साइनेज़ बोर्ड अवश्य लगाया जाए। समस्त विभागों के संबंधित अधिकारी भी अपने स्तर से निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को दो-टूक कहा कि मेरे द्वारा हीट वेव से बचाव के लिए किए गए प्रबंध का स्थलीय निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा।
अगर किसी प्रकार के लापरवाही मिलती है, तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी । वर्चुअल बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिदत्त नेमी को निर्देशित करते हुए कहा,जिला चिकित्सालय में 1 वार्ड एवं सामु० स्वा० केन्द्रों पर चार- चार बेड हीट वेव के मरीजों के लिए आरक्षित किये जाए।मरीजों के लिए कूल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनाती की जाए । 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रहे। अस्पतालों एवं हेल्थ सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाये। सभी अस्पतालों / पी.एच.सी/सी.एच.सी. में ओ.आर.एस. और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था कराना।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24x7 क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया जाये।
परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े बस स्टैण्डो टर्मिनलों पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था बस स्टैंडों पर यात्रियों के लिए पीने के पानी कि उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे । बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराए ।पर्याप्त संख्या में ओआरएस केन्द्र की स्थापना की जाए ।विभागीय स्तर पर लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत हेतु क्या करें या क्या न करें का व्यापक प्रचार-प्रचार कराना सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी, कार्यान्वयन और समीक्षा कि जाए। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी से संबंधित बीमारियों पर जन जागरूकता, सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप) व दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से हीट वेव/लू से बचाव का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। हीट वेव/लू से बचाव हेतु क्या करें या क्या ना करें की एडवाईजरी का व्यापक प्रचार -प्रसार करना सुनिश्चित करें।विभागीय स्तर पर लू-प्रकोप से बचाव एवं राहत हेतु 'क्या करें या क्या न करें' का व्यापक प्रचार-प्रचार अपने विभागीय स्तर से कराना सुनिश्चित करें। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 क्रियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें।लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की जनपद एवं तहसील व समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित अद्यतन संसाधनों की सूची पूर्ण विवरण सहित तथा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी विवरण आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करवाये।शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समयावधि में परिवर्तन किया जाय। नगर निगम एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख चौराहो एवं व्यस्ततम सार्वजनिक स्थलों तथा बाजारों, सब्जी मण्डी आदि में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं व्यवस्था शीत गृह बनाए जाए, जिसमें पेयजल शुद्ध पेयजल की सुविधा के अलावा पर्याप्त मात्रा में एसी,कूलर अथवा पंखे लगाया जाए । मंदिरों / लोक भवन / मॉल में कुलिंग सेंटर संचालित किए जाये। आवश्यकतानुसार विभिन्न नगरीय क्षेत्रो/ स्थलों पर (जहां छाया हो / लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हाकरण करते हुये विभिन्न स्थलों पर प्याऊ (गिलास सहित) आदि का व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। नगर निगम को निर्देश दिया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में लगे स्पीकरों के माध्यम से हीट वेव से बचाव हेतु 'क्या करें और क्या न करें' का प्रचार-प्रसार किया जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंभों आदि को सुदृढ़ करना व क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लू-प्रकोप के समय यातायात व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। लू-प्रकोप के दौरान भीड़ नियन्त्रण हेतु उचित प्रबंध अभी से किया जाए।
|