पुलिस अधीक्षक की चली तबादला एक्सप्रेस 21 उप निरीक्षक सहित एक मुख्य आरक्षी का हुआ ट्रांसफर
वरिष्ठ संवाददाता रंजीत पाल
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कन्नौज: पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 26 उप निरीक्षक सहित एक मुख्य आरक्षी का किया ट्रांसफर। जिसमें
उप निरीक्षक ओमपाल सिंह चौकी प्रभारी मंडी कन्नौज से चौकी प्रभारी खानपुर ठठिया, पंकज कुमार चौधरी प्रभारी कस्बा तिर्वा से चौकी प्रभारी मंडी कन्नौज ,ज्ञानेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा गोसाईगंज से चौकी प्रभारी जसोदा गुरसहायगंज, मोहनलाल चौकी प्रभारी नौरंगपुर गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी जसोदा गुरसहायगंज, सुनील कुमार चौधरी चौकी प्रभारी जसोदा से चौकी प्रभारी हसेरन इंदरगढ़ ,राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी कस्बा छिबरामऊ, देवी चरण साहू थाना गोसाईगंज से चौकी प्रभारी अनौगी गुरसहायगंज, राधा मोहन शर्मा चौकी प्रभारी अनौगी गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी चपुन्ना सकरावा, रजनीश कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर गुरसहायगंज, ऋषिकेश मिश्रा साइबर थाना कन्नौज से चौकी प्रभारी मंडी छिबरामऊ ,कमलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी मंडी थाना छिबरामऊ से चौकी प्रभारी रोहली ,तालग्राम, नीरज कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रोहली तालग्राम से चौकी प्रभारी प्रेमपुर छिबरामऊ, संजीव कटारा चौकी प्रभारी प्रेमपुर छिबरामऊ से चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज, रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी चिरैयागंज कन्नौज, राजकुमार पटवा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नौरंगपुर गुरसहायगंज, प्रमोद कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलालपुर पनवारा कन्नौज, दीपक कुमार चौकी प्रभारी जलालपुर पनवारा से चौकी प्रभारी कस्बा गुरसहायगंज, श्याम पाल सिंह चौकी प्रभारी मझपुरर्वा गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी औसेर ठठिया ,धीरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी औसेर ठठिया से चौकी प्रभारी मझपुरर्वा गुरसहायगंज ,संतोष कुमार थाना तालग्राम से चौकी प्रभारी एक्सप्रेस- वे ठठिया, अरविंद कुमार चौधरी चपुन्ना सकरावा थाना से छिबरामऊ ,राम प्रकाश चौकी प्रभारी खानपुर ठठिया से थाना सकरावा, नन्हे लाल यादव चौकी प्रभारी एक्सप्रेस वे ठठिया थाना से थाना गुरसहायगंज ,राकेश कुमार पटेल चौकी प्रभारी कस्बा छिबरामऊ से थाना तिर्वा, राधा कृष्ण पांडे थाना सकरावा से पुलिस लाइन ,महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी हसेरन इंदरगढ़ से पुलिस लाइन , मुख्य आरक्षी सुधीर सिंह चौकी प्रभारी चिरैयागंज से क्षेत्राधिकारी तिर्वा ट्रांसफर किया गया है। सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया।