22वें कृषि स्पोर्ट्स 2025 में प्रतिभाग हेतु विभिन्न खेलों की टीमों का चयन अभ्यास
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने बताया कि नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दिनांक 2 से 5 मई 2025 तक ऑल इंडिया 22वीं कृषि स्पोर्ट्स 2025 में विभिन्न खेलों हेतु सीएसए के छात्र छात्राओं के विभिन्न खेलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिसके हेतु प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न खेलों की टीमों का चयन 15 से 17 अप्रैल 2025 के मध्य किया जा रहा है। डॉक्टर कुमार ने बताया कि गेम प्रेसिडेंट द्वारा विभिन्न काउंसलर्स के सहयोग से टीमों का चयन किया जा रहा है, तत्पश्चाप सभी खेलों की टीमों का अभ्यास प्रारंभ होगा, जिससे कि आल इंडिया कृषि स्पोर्ट्स वर्ष 2025 के खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को खेल जगत में भी प्रसिद्धि प्राप्त कराएंगे।
|