ई-रिक्शा पर परिवहन विभाग ने कसा नकेल, अब बांए तरफ से ही उतरेगी सवारियां
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। उ.प्र. शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आरटीओ प्रवर्तन विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सैकडो की संख्या में प्रवतर्न अधिकारियों ने अवैध तरीके से संचालित व नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा पर कार्यवाही करते हुए चालान व सीज की कार्सवाही की ,लेकिन हालात जस के तस ही रहे। लेकिन इनकी मनमानी पर रोक लगाने के लिए आरआई अजीत सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए ई-रिक्शा का दांया साइड बंद करने का निर्देश सभी ई-रिक्शा संचालको को जारी कर दिया।
आरआई अजीत सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक दोनो तरफ से सवारियों को भरने और उतारने का काम करते है जो बहुत ही जोखिम भरा रहता है। इस तरह से कई बार सवारियां दुर्घटना की शिकर होती है तो बार आने वाले वाहन से टकराने से बच जाते है। आरआई अजीत सिंह ने सभी ई-रिक्शा संचालको को निर्देश जारी कर उन्हें ई-रिक्शा का दांया साइड पूरी तरह से बंद कराने को कहा है, ताकि ई-रिक्शा पर चढ़ते और उतरते समय कोई सवारी दुर्घटना का शिकार न हो सके। उन्होंने सभी ई-रिक्शा संचालको को सख्त हिदायत दी है कि तीन पहिया वाहनो में अगर दांई तरफ तीन एंगल लगा कर उसे बंद नही किया गया तो उनके ई-रिक्शा वाहनो की फिटनेस सम्बंधित कार्य को रोक दिया जायेगा। अब केवल बांयी तरफ से ही सवारियों को उतारना और चढ़ाना होगा।